सुशील मोदी का श्रम मंत्री से आग्रह- पंजाब में मजदूरों को ड्रग देकर काम कराने के खिलाफ हो कार्रवाई

4/4/2021 2:52:11 PM

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील कुमार मोदी ने पंजाब में काम कर रहे बिहारी मजदूरों को लेकर प्रदेश के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार और सचिव मिहिर कुमार सिंह से बातचीत की। उन्होंने मजदूरों को नशीला पदार्थ खिलाकर अधिक घंटे तक काम कराने के खिलाफ जांच कर समुचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

सुशील मोदी ने शनिवार को कहा है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के सीमावर्ती जिलों गुरुदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर और अबोहर में पूछताछ के दौरान बिहार और उत्तर प्रदेश के ऐसे 58 मजदूरों को मुक्त कराया गया, जिन्हें किसानों द्वारा नशा देकर बंधुआ मजदूर बनाकर अधिक घंटे काम कराए जाते थे।

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि बीएसएफ द्वारा इस मामले को सामने लाने के बाद इस वर्ष 17 मार्च को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के उप सचिव अरुण सोबति ने पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को एक गोपनीय पत्र इस मामले की समुचित जांच और कार्रवाई के लिए लिखा है।

Content Writer

Ramanjot