सुशील मोदी का हमला- समस्या तेजस्वी की नजर में है इसलिए उन्हें कुछ भी अच्छा होता नहीं दिखता

9/21/2021 9:44:31 AM

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि समस्या नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की नजरों में है इसलिए उन्हें कुछ भी अच्छा होता नहीं दिखता है।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'तेजस्वी यादव पूछते हैं कि अच्छे दिन आए क्या, क्योंकि उन्हें कुछ भी अच्छा होता दिखता नहीं है। उन्होंने कहा कि समस्या उनकी नजर में न होती तो वे नौ करोड़ किसानों के खाते में हर साल बिना बिचौलियों के पहुंचने वाली सालाना छह हजार रुपए की सम्मान राशि, 8 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त मिलने वाला उज्ज्वला गैस कनेक्शन, कोरोना काल में 80 करोड़ गरीबों को कई महीने तक मिलने वाले मुफ्त राशन, स्वदेशी वैक्सीन बनाने में मिली सफलता, गेहूं-धान-सरसों सहित कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में भारी वृद्धि, गेहूं की रिकॉर्ड खरीद और अर्थव्यवस्था की विकास दर में सुधार भी देख पाते।

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि जनता को अच्छे दिन दिख रहे हैं और वह अपने वोट से एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को 'थैंक्यू' भी कह रही है।

Content Writer

Ramanjot