सुशील मोदी बोले- क्या RJD को बाबा साहेब अम्बेडकर के संविधान पर भरोसा नहीं?

7/8/2020 9:59:56 AM

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव के कोरोना महामारी के बीच राज्य में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारियों को लेकर उठाए गए सवाल पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राजद को अदालत, चुनाव आयोग और संविधान पर भरोसा नहीं है।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार को सड़कमुक्त और विकास रहित रखने वाली लालटेन (राजद का चुनाव चिन्ह) पार्टी को यदि लोगों को संक्रमण से बचाने की चिंता होती तो वह वर्चुअल संवाद के विरोध में थाली न पीटती। जब चुनाव आयोग कोरोना काल में सुरक्षित तरीके से मतदान कराने की तैयारी कर रहा है और बुजुर्गों के साथ-साथ संक्रमितों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था कर रहा है, तब राजद चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहा है।

भाजपा नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब अदालत राजद अध्यक्ष लालू यादव को जमानत न दे तो वे न्यायपालिका पर सवाल उठाते हैं और चुनाव हार जाएं तो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को कोसते हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राजद को क्या बाबा साहेब अम्बेडकर के संविधान पर भरोसा नहीं है।

Edited By

Ramanjot