सुशील मोदी ने किया खुलासा- 141 भूखंड, 30 फ्लैट और छह मकान का मालिक है लालू परिवार

6/15/2020 1:46:14 PM

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने लालू के परिवार को राज्य का सबसे बड़ा जमींदार बताया। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि लालू परिवार के पास 73 नहीं बल्कि 141 भूखंड, 30 फ्लैट ओर छह मकान है।

मोदी ने कहा कि बिहार के सबसे बड़े जमींदार लालू परिवार 73 नहीं बल्कि 141 भूखंड, 30 फ्लैट और छह मकान का मालिक है। महज 29 साल की उम्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 52 से ज्यादा संपत्ति के मालिक कैसे बन गए, इसका जवाब वह आज तक नहीं दे पाए। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना शहर में 43 भूखंड के अलावा 30 से ज्यादा फ्लैट की मालकिन हैं। विधायक तेजप्रताप यादव 28 संपत्ति के तो राज्यसभा सांसद मीसा भारती 23 से ज्यादा संपत्तियों की मालकिन हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि जब उनके पास कोई पुश्तैनी संपत्ति नहीं थी, इंटर की पढ़ाई भी नहीं कर पाए, क्रिकेट में भी विफल रहे तो आखिर ऐसी क्या योग्यता थी, जिसके बलबूते 52 संपत्ति के मालिक बन गए। लालू परिवार द्वारा बनाई गई खोखा कंपनियों की 30 से ज्यादा संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग द्वारा जब्त की गई हैं।

Edited By

Ramanjot