अंशकालिक राजनीतिज्ञ और पूर्णकालिक पर्यटक के रूप में बन रही तेजस्वी की पहचानः JDU

1/3/2021 1:43:05 PM

पटनाः जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने राष्ट्रीय जनता दल और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी पहचान अंशकालिक राजनीतिज्ञ और पूर्णकालिक पर्यटक के रूप में बनती जा रही है।

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने रविवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ना तो अपने पद के कर्तव्यों एवं जिम्मेवारियों का कोई एहसास है और न ही बिहार की जनता से चुनाव के बाद उन्हें कोई सरोकार है। इसीलिए, नए साल में जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार जनहित के बड़े फैसले ले रहे हैं वहीं तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गए।

राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पदचिन्हों पर चलने में यकीन करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जब से उन्हें सत्ता से विमुख किया है तब से उनका बिहार की जनता से मोहभंग हो गया है। दरअसल तेजस्वी यादव अंशकालिक राजनीतिज्ञ एवं पूर्णकालिक पर्यटक हैं। उनकी पहचान एक ऐसे नेता के रूप में बनती जा रही है जो ठीक से नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर सकते हैं तो वह सत्ता कैसे चलाएंगे।

Ramanjot