रामानंद के आरोपों पर सुशील मोदी का पलटवार, कहा- मैं अपनी संपत्ति लालू को गिफ्ट करने के लिए तैयार

8/20/2022 4:38:47 PM

पटनाः बिहार में नई सरकार बनने के बाद से ही विपक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। हाल ही में मंंत्री रामानंद यादव ने सुशील पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया, जिस पर वे भड़क गए हैं। उन्होंने रामानंद के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि झूठा आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुकदमा करूंगा।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "पटना का खेतान मार्केट लालूजी की कृपा से 1995 में तैयार हुआ। लोदीपुर का मॉल किसका है मुझे पता नहीं। ये दोनो संपत्ति यदि मेरी या मेरे परिवार की है तो आज ही मैं लालू परिवार को गिफ्ट करने के लिए तैयार हूं। झूठा आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुकदमा करूंगा।"

बता दें कि सुशील मोदी बिहार की महागठबंधन पर लगातार हमला बोल रहे हैं, जिसका जवाब देते हुए खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने सुशील मोदी पर बड़ा आरोप लगाया था। रामानंद ने कहा कि जब सुशील मोदी बिहार के डिप्टी सीएम बने तो उन्होंने लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा किया, जिससे सुशील मोदी की दबंगता का पता चलता है।

Content Writer

Ramanjot