अनलॉक-1.0 अवधि का टैक्स जमा कर उठाएं 40 प्रतिशत छूट का लाभः सुशील मोदी

7/3/2020 6:51:07 PM

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्रांसपोर्टरों और वाहन मालिकों से 31 जुलाई तक लॉकडाउन एवं अनलॉक-1.0 अवधि का टैक्स जमा कर 40 प्रतिशत छूट का लाभ उठाने की अपील की। 

सुशील मोदी ने राज्य के ट्रांसपोर्टरों और वाहन मालिकों से अपील कि है कि वे लाॅकडाउन एवं अनलाॅक-1.0 की अवधि 21 मार्च से 30 जून का तिमाही रोड टैक्स 31 जुलाई तक जमा कर सरकार की ओर से दी गई एकमुश्त 40 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि वैसे वाहन मालिक जो अपने 15 साल से पुराने, परिचालन के अयोग्य वाहनों का निबंधन रद्द करना चाह रहे हों, वे सरकार द्वारा लाई गई सर्व क्षमा योजना का लाभ उठाएं।

Edited By

Ramanjot