सुशील मोदी का नीतीश सरकार पर आरोप- सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर जल्दबाजी में घोषित किए गए निकाय चुनाव
Thursday, Dec 01, 2022-05:43 PM (IST)

पटनाः बिहार में निकाय चुनावों की घोषणा के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इसी बीच राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव में अतिपिछड़ों को आरक्षण नहीं देना चाहती है।
सुशील मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर जल्दबाजी में निकाय चुनाव घोषित कर दिया गया हैI उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा, "28 नवंबर के सुप्रीम कॉर्ट के आदेश की अवमानना कर बिहार सरकार ने EBC आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार कैसे किया? तथाकथित बिहार के अति पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया? क्या लोगों को जानने का अधिकार नहीं है की किन किन जातियों को इसमें रखा गया है?"
"पिछड़ों को अपमानित कर रहे हैं नीतीश"
भाजपा नेता ने कहा नई रिपोर्ट के आधार पर चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी जिद्द और अहंकार के कारण पिछड़ों को अपमानित कर रहे हैं। मोदी ने बिहार सरकार से आग्रह किया कि सुप्रीट कोर्ट में जाइए और अपने पक्ष में निर्णय लीजिए, नहीं तो यह चुनाव रुकने का खतरा है।