18 पार लोगों के टीकाकरण के लिए विदेशी वैक्सीन आयात के विकल्प भी खुले रखे बिहारः सुशील मोदी

4/29/2021 10:07:21 PM

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार को सुझाव दिया कि वह 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए विदेशी वैक्सीन आयात करने के विकल्प को भी खुला रखे।

सुशील मोदी ने गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि पहली मई से 18 पार के लोगों का कोरोना टीकाकरण करने की जरूरतों को देखते हुए बिहार सरकार को केवल भारत में निर्मित वैक्सीन पर निर्भर न रहते हुए अन्य देशों की वैक्सीन समय पर मँगवाने के लिए ग्लोबल टेंडर का विकल्प खुला रखना चाहिए। केंद्र सरकार ने रूस में बनी स्पुतनिक समेत पांच विदेशी वैक्सीन के आयात की अनुमति देकर टीके की कमी दूर करने का रास्ता पहले ही साफ कर दिया है।

Content Writer

Nitika