तेजस्वी के नौकरी देने के वादे पर सुशील मोदी ने किया प्रहार, कहा- अगर लालू सरकार में...

9/28/2020 9:52:45 AM

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के सरकार बनने पर 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि लालू सरकार में पांच लाख पद रिक्त थे और यदि उन्हें भरा जाता तो उस समय एक लाख 35 हजार पिछड़ों को सरकारी नौकरी मिल जाती।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने रविवार को ट्वीट किया कि लालू सरकार में पांच लाख पद रिक्त हुए थे। यदि उन पर नियुक्तियां होतीं, तो उस समय एक लाख 35 हजार पिछड़ों को सरकारी नौकरी मिलती। उन्होने सवालिया लहजे में कहा कि राजद बताए कि उसने पिछड़ों को आरक्षण का लाभ क्यों नहीं दिया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो बिना जमीन लिखवाए चपरासी तक की नौकरी नहीं देते थे। यदि उनके राजनीतिक वारिस सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का फैसला करने का वादा कर रहे हैं, तो इस पर कौन भरोसा करेगा।

Ramanjot