सुशील मोदी का हमला- लालू सरकार में अपहरण के अलावा सभी उद्योग थे बंद

10/20/2020 10:15:04 AM

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू की सरकार में राज्य में अपहरण के अलावा सभी उद्योग-धंधे बंद पड़े थे।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया कि लालू यादव जब सत्ता में थे तब राज्य में अपहरण उद्योग के अलावा सारे उद्योग-धंधे बंद थे, गांव में अपराधियों- नक्सलियों की समानान्तर सरकार चलती थी, स्कूल-कॉलेज की हालत खराब थी और पटना में शो रूम से गाड़ियां उठा ली जाती थीं। लेकिन, जब वह सत्ता से बाहर जेल में आराम कर रहे हैं तब बिहार के विकास के लिए चिंतित दिखने की कोशिश कर रहे हैं।

मोदी ने कहा कि जिनकी सरकार में बिहार सरकार का बजट मात्र 24 हजार करोड़ का था और विकास दर तीन से चार प्रतिशत थी, वह उस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, जिसका सालाना बजट दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है और विकास दर दहाई अंकों में रही।

Ramanjot