सुशील मोदी का कांग्रेस पर हमला- सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वाले कोरोना टीका पर फैला रहे संदेह

1/4/2021 9:52:25 AM

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कोरोना वैक्सीन को फर्जी बताने वालों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस कोरोना टीके पर संदेह फैलाने पर उतारू है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने रविवार को ट्वीट किया कि नए साल के साथ कोरोना का टीका उपलब्ध होने की खबर से जब देशवासियों में जीवन के प्रति उत्साह की लहर है, तब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) जैसे दलों ने नई वैक्सीन और इसे विकसित करने वाले चिकित्सा वैज्ञानिकों के प्रति अविश्वास पैदा करने की मुहिम छे़ड़ दी। जो लोग वोट बैंक की राजनिति के चलते सेना के शौर्य पर सवाल उठा रहे थे, वही कोरोना टीका पर संदेह पैदा करने वालों के साथ खड़े हो गए हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि कुछ बयान उन मौलानाओं के दबाव में दिए गए हैं, जो कोरोना वैक्सीन को गैर इस्लामिक बता रहे हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बताएं कि क्या वे वैक्सीन को फर्जी बताने वाले सलमान निजामी के बयान से सहमत हैं।

Ramanjot