सुशील मोदी की अपील- गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आगे आएं पंचायत प्रतिनिधि

5/16/2021 10:31:22 AM

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने पंचायत प्रतिनिधियों से गांवों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आगे आने की अपील की है।

सुशील मोदी ने शनिवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि गांवों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वे आगे आएं। उन्होंने कहा कि संक्रमण के गांवों में फैलने की खबरों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इसमें पंचायत प्रतिनिधि बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी गांव पर विशेष ध्यान देने और घर-घर जाकर टीका लगाने पर जोर दिया, इसलिए सरकार, पंचायत प्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों को मिलकर हर गांव में 'कोरोना की नो -इंट्री' सुनिश्चित करनी चाहिए।

Content Writer

Ramanjot