AIIMS, केंद्रीय विवि, हवाई अड्डे के लिए भूमि नहीं दे रही नीतीश सरकार, सुशील मोदी का आरोप

Saturday, Jul 29, 2023-08:20 AM (IST)

 

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), केंद्रीय विश्वविद्यालय, हवाई अड्डे, सड़क और रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश सरकार यह अड़ंगेबाजी इसलिए कर रही है ताकि राज्य में विकास का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं मिले।

सुशील मोदी ने बयान जारी कर कहा कि नीतीश सरकार विभिन्न परियोजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध न करा कर ढांचागत विकास में अड़ंगेबाजी कर रही है, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका श्रेय नहीं मिले। उन्होंने कहा कि जब 14 साल तक नीतीश कुमार भाजपा के साथ सरकार चला रहे थे, तब इनके मंत्रियों को राज्य की हकमारी क्यों नहीं दिखी।

वहीं भाजपा सांसद ने कहा कि अपनी विफलता छिपाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद)- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के लोग विशेष राज्य के दर्जे की मांग तो करते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव केंद्र में मंत्री रहते यह क्यों नहीं दिला पाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static