सुशील मोदी की आरोप- लालू ने राजनीति को बनाया संपत्ति अर्जित करने का जरिया

7/21/2020 10:36:40 AM

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर राजनीति को संपत्ति अर्जित करने का जरिया बनाने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि उन्होंने अपराध का जातिकरण या राजनीतिकरण तो किया ही, आपदा का भी मजाक बनाया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लालू यादव ने राजनीति को सम्पत्ति बनाने का जरिया बनाया। अपराध का जातिकरण या राजनीतिकरण किया और आपदा का भी मजाक बनाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में जब पटना के लोग बाढ़ से घिरे थे, तब वे किसी को मछली मारने की सलाह दे रहे थे तो कहीं ग्रामीणों को बता रहे थे कि दुआरे पर आयी गंगा मइया की पूजा करनी चाहिए।

वहीं सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव ने पार्टी के जिम्मेदार वरिष्ठ नेताओं को किनारे कर नेता प्रतिपक्ष का पद परिवार में रखा इसलिए युवा नेतृत्व के संस्कार भी उनके जैसे हैं। वे कोरोना संक्रमण के समय लगातार हल्की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हें अदालत और चुनाव आयोग तक पर भरोसा नहीं वे किसी की कोरोना जांच रिपोटर् को भी खारिज कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static