दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण कार्य की रेल मंत्रालय से मिली स्वीकृति, सर्वे का काम शुरू

12/24/2020 6:25:06 PM

समस्तीपुरः बिहार मे पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण कार्य की रेल मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि रेल मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद मंडल के इस रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के लिए अंतिम सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दरभंगा से होते हुए सीतामढ़ी, रक्सौल और नरकटियागंज के बीच कुल 190 किलोमीटर दोहरीकरण का कार्य किया जायेगा। निर्माण विभाग के सीओसी के देखरेख मे सर्वे का काम शुरू किया गया है।

वहीं मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि अनुमानित लागत राशि की रिपोर्ट आने के बाद नए वित्तीय वर्ष मे दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के बीच दोहरीकरण का कार्य प्रारंभ होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस रेलखंड के दोहरीकरण से उत्तर बिहार के यात्रियों को और समान आवाजाही के लिए यह एक महत्वपूर्ण रूट हो जाएगा।

Nitika