पूर्णिया के अवर निबंधक के ठिकानों पर निगरानी का छापा, लाखों की नगदी एवं जेवरात बरामद

2/17/2022 8:06:02 AM

पूर्णियाः बिहार राज्य सतकर्ता अन्वेषण ब्यूरो ने पूर्णिया जिले के अवर निबंधक पदाधिकारी उर्मिलेश प्रसाद सिंह के पूर्णियां स्थित सरकारी आवास, कार्यालय एवं पटना स्थित आवास पर बुधवार को छापेमारी की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अवर निबंधक पदाधिकारी उर्मिलेश प्रसाद सिंह के ऑफिसर कॉलोनी स्थित आवास पर निगरानी विभाग की 12 सदस्यों की टीम ने बुधवार सुबह छापेमारी की। टीम ने एक-एक कर पूरे घर की तलाशी ली। इसके बाद निबंधन कार्यालय में पदाधिकारी के कार्यालय की जांच की गई।

पुलिस उपाधीक्षक (निगरानी) अरुण पासवान ने बताया कि जिला अवर निबंधक पदाधिकारी उर्मिलेश कुमार सिंह के विरुद्ध कांड संख्या 6/ 22 दर्ज किया गया था जिसमें प्रारंभिक जांच प्रारंभ की गई। जांच में सवा करोड़ से अधिक से अधिक की संपत्ति का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान अबतक चार लाख 27 हजार 300 रुपए, निवेश से संबंधित दस कागजाग, चार बैंक पासबुक, दो एटीएम कार्ड और कुछ जेवर बरामद हुआ है।

Content Writer

Ramanjot