मतगणना के दौरान मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने लगाया धांधली का आरोप, पुलिस के साथ की हाथापाई

10/10/2021 6:23:31 PM

 

बेगूसरायः बिहार में आज पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतगणना हुई। इस दौरान बेगूसराय में मतगणना के दौरान मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने धांधली का आरोप लगाकर हंगामा करते पुलिस के साथ हाथापाई की। इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाईं तथा खदेड़ खदेड़ कर पिटाई की।

दरअसल डंडारी प्रखंड के कटरमाला दक्षिण पंचायत की मतगणना के बाद मुखिया प्रत्याशी रंजू देवी को 214 वोट से जीतने की बात बताई गई और फिर कुछ देर के बाद रिकाउंटिंग के बाद रंजू देवी को 2 वोट से हारने की सूचना दी। इसके बाद रंजू देवी के समर्थकों ने मतगणना केंद्र पर जमकर हंगामा किया। वहीं रंजू देवी के समर्थकों का आरोप है कि विजयी घोषित की गई संजू देवी के परिजन बीडीओ के साथ मिलीभगत कर परिणाम बदल दिया है। इसको लेकर मतगणना केंद्र पर हंगामा किया गया।

बता दें कि हंगामा के दौरान पुलिस के साथ समर्थकों ने हाथापाई की। बाद में काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहें लोगों की जमकर पिटाई की। इस दौरान पुलिस ने 2 समर्थकों को गिरफ्तार भी किया है।
 

Content Writer

Nitika