बिहार के अस्पतालों में होगी सपोर्ट टीम की तैनाती, कोरोना संक्रमितों की शिकायत होगी दूर

7/19/2020 5:31:30 PM

पटनाः बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमितों को परामर्श देने और उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए राज्य के अस्पतालों में सपोर्ट टीम तैनात करने का फैसला लिया है।

सूचना एवं जन-संपर्क सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि कई जगह के अस्पतालों से लोगों की कुछ शिकायतें भी सामने आ रही थीं। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने हर अस्पताल में खासकर कोरोना संक्रमण से निवारण के लिए विशेष रूप से बनाए गए अस्पताल में एक सपोर्ट टीम तैनात करने का निर्णय लिया है।

अनुपम कुमार ने कहा कि सपोर्ट टीम में प्रशासनिक पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर और नॉन क्लिनिकल एडमिनिस्ट्रेशन अस्पताल से जुड़े लोग रहेंगे। सपोर्ट टीम मुख्यत: लोगों की शिकायतों के निवारण, उनकी लाइजनिंग और बेहतर प्रबंधन बनाए रखने का काम करेगी। एक तरह से यह टीम कंट्रोल रूम के रूप में काम करेगी।

Edited By

Ramanjot