बीमार होने के बाद अस्तपाल की जगह बाबा के पास गए लोग, अंधविश्वास ने ली 2 बच्चों की जान

10/25/2021 4:22:04 PM

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले में अंधविश्वास ने दो बच्चों की जान ले ली। दरअसल, यहां बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने की बजाए झाड़-फूंक के लिए बाबा के पास ले जाया गया, लेकिन तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जिले में उल्टी और दस्त होने के बाद 5 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। बीमार होने के बाद यह लोग रविवार को इटहना ब्रह्म बाबा के पास झाड़-फूंक के लिए गए। लेकिन जब तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो सभी को रविवार शाम आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य की हालत गंभीर है।

मृतक बच्चों के परिजनों ने डायरिया के कारण मौत होने की आशंका जताई है, जबकि डॉक्टरों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। मृतकों की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमराव गांव निवासी राकेश राम के पुत्र अभिनंदन कुमार (8) और पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा गांव निवासी प्रमोद महतो के पुत्र कल्लू कुमार (10) के रूप में हुई है।

Content Writer

Ramanjot