पुलिस भवन निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से लाखों का सोना और कैश बरामद

8/18/2022 1:02:10 PM

पटनाः स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने बिहार पुलिस भवन निगम के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार को आज रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अरुण कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की गई, जहां से लगभग 20 लाख कैश और 35 लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण बरामद हुए।

एसवीयू के अपर पुलिस महानिदेशक एन. एच. खान ने बुधवार को बताया कि विभाग को लिखित जानकारी मिली थी कि पुलिस भवन निगम के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार ने ठेकेदार गणेश कुमार से किसी काम को कराने के लिए एक बड़ी राशि की मांग की है, जिसमें पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए देने को कहा गया है। आरोप की सत्यता के लिए विभाग की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच में मामले को सही पाए जाने के बाद विभाग की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया।

खान ने बताया कि इस विशेष टीम ने अधीक्षण अभियंता को ठेकेदार से बतौर रिश्वत 50 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथ कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अधीक्षण अभियंता से पूछताछ की जा रही है। इस सिलसिले में अधीक्षण अभियंता के खिलाफ एसवीयू थाना में मामला दर्ज किया गया है।

Content Writer

Ramanjot