जमुई से निर्दलीय चुनाव जीते सुमित सिंह ने नीतीश से की मुलाकात, JDU को देंगे समर्थन

Friday, Nov 13, 2020-03:29 PM (IST)

पटनाः बिहार के चकाई विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीते सुमित सिंह जनता दल युनाइटेड (जदयू) को समर्थन देंगे।

सुमित सिंह ने आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सुमित सिंह ने नई सरकार में अपनी भूमिका के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की है।

चकाई के नवनिर्वाचित विधायक सुमित सिंह पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र हैं। वह इससे पहले भी चकाई से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के टिकट पर चुनाव जीते थे और बाद में वह जदयू में शामिल हो गए थे। इस बार उन्हें जदयू से टिकट नहीं मिला, जिसके कारण वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static