सब रिजनल साइंस सेंटर, बोधगया जल्द खुलेगा

Thursday, Feb 13, 2025-08:31 PM (IST)

गया: गुरुवार को परियोजना निदेशक, डा.अनन्त कुमार, बिहार कॉउन्सिल ऑन साईन्स एण्ड टेक्नोलॉजी (बी.सी.एस.टी.), पटना एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा बी.सी.एस.टी. की एक इकाई सब रिजनल साईंस सेन्टर, बोधगया का दौरा किया गया, जिसमें वर्तमान में सब रिजनल साईंस सेन्टर के प्रभारी डा. राजन सरकार (प्राचार्य राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, गया), अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी के अतिरिक्त नेशनल काउन्सिल ऑफ साईंस म्यूजियम्स (एन.सी.एस.एम.) के दो प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

बी.सी.एस.टी. के परियोजना निदेशक, द्वारा वस्तुस्थिति का मोयाना कर साईंस सेन्टर को आगंतुको हेतु आरंभ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए, जिसमें मुख्य रूप से भवनादि से संबंधित बिंदुओं जैसे पेय जल की व्यवस्था, साईनेज, रंग-रोगन, बागवानी, इनवर्टर, जेनरेटर तथा मानव संसाधन से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। सब रिजनल साईंस सेन्टर, प्रभारी डा. राजन सरकार द्वारा सूचित किया गया है कि साईंस सेन्टर को खोले जाने हेतु आवश्यक सभी कार्य प्रगति पर है एवं जल्द ही कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा, तथा साईंस सेन्टर को खोले जाने की प्रस्तावित तिथि 21.फरवरी रखने हेतु निर्णय लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static