शराबबंदी को लेकर CM नीतीश सख्त, बोले- इस कानून को कठोरता से लागू करने के लिए होगी समीक्षा

11/9/2021 1:28:17 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात दुहराते हुए कहा कि इस कानून को और अधिक प्रभावशाली तरीके से लागू करने के लिए इसकी समीक्षा की जाएगी।

नीतीश कुमार ने सोमवार को ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में जहरीली शराब त्रासदी के संबंध में नेताओं की ओर से दिए जा रहे बयानों पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष समेत सभी राजनीतिक दलों ने सर्वसम्मति से शराबबंदी के पक्ष में शपथ ली थी और इसे विधायिका से सर्वसम्मति से पारित भी किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘आज कल बड़ा दुख होता है कि लोग तरह-तरह का बयान देते हैं। केवल बयान क्यों देते हैं, आप खुद क्यों नहीं पकड़वाते हैं। यदि आपको लगता है कि कहीं कोई गड़बड़ कर रहा है तो उसकी सूचना दीजिए।''

मुख्यमंत्री ने शराब पीने से हुई मौत मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम हर बार बोलते रहते हैं कि यह खतरनाक चीज है। लोग बाहर गैरकानूनी ढंग से ये सब काम करते हैं तो देख रहे हैं कि कितने लोगों की मौत हो गई। पहले भी ऐसा हुआ है इसलिए बार-बार हमलोग कहते हैं कि गलत चीज लीजिएगा तो नुकसान होगा ही। इस संबंध में हमलोगों ने एक बैठक कर ली है और 16 नवंबर को हमारी हर जिले के साथ बैठक है। बैठक में पूरे तौर पर हम उसकी समीक्षा करेंगे।''
 

Content Writer

Ramanjot