पटना में प्रतिदिन आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे 200 लोग, इन अस्पतालों में लगवा रहे एंटी रैबीज टीका

4/6/2021 5:45:54 PM

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में प्रतिदिन 200 लोग खूंखार आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं। साथ ही आवारा कुत्तों को काटने के कारण जख्मी हुए लोग नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल और श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में एंटी रैबीज टीका लेने पहुंच रहे हैं। वहीं इन अस्पतालों में एंटी रैबीज टीका उपलब्ध होने के कारण लोगों को राहत मिल रही है।

दरअसल, आवारा कुत्ते सबसे अधिक बच्चों, महिलाओं और वृद्ध को काट रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि एनएमसीएच में प्रतिदिन कुत्ता काटने के शिकार 70 से 100 लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल में हर दिन 40 से 50 लोग टीका लगवाने आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त कुछ लोग निजी नर्सिंग होम में भी टीका लगवा रहे हैं।

वहीं स्ट्रीट डॉग्‍स मार्निंग वाकरों और राहगीरों पर अचानक हमलावर हो रहे हैं। गंगा पाथवे, मंगल तालाब क्षेत्र, आलमगंज, खाजेकलां, सुलतानगंज, चौक शिकारपुर, हाजीगंज, त्रिपोलिया, महेंद्रू, शाहगंज, अजीमाबाद कॉलोनी, दरगाह रोड, गुड़ की मंडी आदि इलाकों में आवारा कुत्तों का हमला जारी है। इतना ही नहीं आते-जाते राहगीर, सुबह और शाम को सैर करने वाले लोगों को यह अधिक शिकार बना रहे हैं, जिसके कारण बच्चे व महिलाएं डरे हुए हैं।

Content Writer

Nitika