पंचायत चुनाव के दौरान गश्ती कर रहे SSP के काफिले पर पत्थरबाजी, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

10/8/2021 4:20:09 PM

दरभंगाः बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला दरभंगा जिले का है, जहां पंचायत चुनाव के दौरान एसएसपी बाबू राम के काफिले पर पत्थरबाजी की गई। इस घटना में एसएसपी के काफिले में शामिल वाहन का शीशा टूट गया है। हालांकि, इस दौरान एसएसपी बाल-बाल बच गए। 

गश्ती के लिए निकले थे SSP बाबू राम 
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बहेड़ी के हावीडीह बसकट्टी गांव की है। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर एसएसपी बाबू राम गश्ती के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान हिरासत में लिए गए कुछ संदिग्ध लोगों को छुड़ाने के लिए असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की है। घटना में पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी बाबू राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 12 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।

Content Writer

Ramanjot