बिहार के दोनों गठबंधन में सीटों के तालमेल को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार

9/30/2020 12:48:21 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी लेकिन सत्ता के दोनों प्रबल दावेदारों एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है।

बिहार में 1 अक्टूबर को प्रथम चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। अब उसके लिए महज एक दिन ही बचा है। बावजूद इसके राज्य में सत्ता के दोनों प्रबल दावेदार एनडीए और महागठबंधन के बीच सीटों के तालमेल को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। इससे राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता तो असमंजस में है ही, उनके समर्थक और आम जनता भी इस पर टकटकी लगाए हुए हैं।

बता दें कि सीटों के तालमेल को लेकर एनडीए में भाजपा और लोजपा के बीच, वहीं महागठबंधन में कांग्रेस और राजद के नेताओं के बीच दिल्ली में ही बातचीत हो रही है। रालोसपा के महागठबंधन से अलग होने के बाद कांग्रेस ने अपना रुख और भी कड़ा कर लिया है। कांग्रेस अब महागठबंधन में 80 सीट पर दावा कर रही है।

Nitika