भागलपुरः कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष निलंबित

1/10/2021 1:58:22 PM

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के ललमटिया के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

भागलपुर की वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने रविवार को बताया कि इस क्षेत्र मे एक लड़की के साथ हुई छेड़खानी की घटना की नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए उसकी मां ने लिखित आवेदन थानाध्यक्ष को दिया था। लेकिन, थानाध्यक्ष ने आरोपी को लाभ पहुंचाने के लिए उक्त आवेदन पर विलंब से मामला दर्ज किया जबकि इसके पहले आरोपी की ओर से पीड़िता के परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई थी।

निताशा गुड़िया ने बताया कि इस मामले की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने भागलपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक से की थी और उनके निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक (नगर) से जांच कराए जाने के बाबत पीड़िता की शिकायत सही पाई गई थी। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश को रविवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शीध्र शुरु की जाएगी।

Ramanjot