देश जिस दौर से गुजर रहा, हमें लगता इसमें लालू जी की सबसे ज्यादा जरूरतः तेजस्वी यादव

7/5/2020 6:18:09 PM

 

पटनाः बिहार में आज मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने अपना 24वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देश जिस दौर से गुजर रहा है, हमें लगता है कि इस दौर में लालू जी की सबसे ज्यादा जरूरत है। खासतौर से आज संसद में लालू जी को होना चाहिए, सब लोग उनकी कमी को महसूस कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज खास दिन है और हमें लालू जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है। गरीब की लड़ाई को लड़ना है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई शोषित, वंचित, प्रताड़ित समाज को मुख्यधारा में लाने की है। सबको मान-सम्मान इज्जत मिले और बिहार की तरक्की हो, यही कामना है। वहीं स्थापना दिवस पर लालू यादव के साथ न होने पर तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव एक विचार हैं लेकिन उन्हें हम मिस कर रहे हैं। हम ही नहीं, बिहार की गरीब जनता भी लालू यादव को मिस कर रही है। लालू यादव होते तो लोगों के हाथ में रोजगार होता।

बता दें कि राजद ने आज स्थापना दिवस पर साइकिल रैली निकालकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध किया। इससे पहले भी तेजस्वी-तेजप्रताप के द्वारा साइकिल रैली कर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का विरोध किया जा चुकी है।

Nitika