PM मोदी के जन्मदिन पर बिहार में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किए जाने पर तेजस्वी ने कही ये बात

9/14/2021 5:21:54 PM

 

 

पटनाः प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बिहार में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किए जाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 16 जनवरी से इनका का लक्ष्य था कि 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाएंगे। अब तक कितना हुआ?

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने कोई डेटा उपलब्ध नहीं कराया है? क्या एक दिन के लिए सारे दिनों का वैक्सीनेशन रोक दिया गया? दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर राज्य में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना टीकाकरण की तैयारी की जा रही है।

नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में बहुत बड़े पैमाने पर टीकाकरण का काम चल रहा है लेकिन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन आप लोग देखेंगे कि बिहार में कितनी बड़ी संख्या में टीकाकरण होगा। इसके लिए तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में 6 महीने में 6 करोड़ कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि इस लक्ष्य से काफी अधिक टीकाकरण होगा।
 

Content Writer

Nitika