तेजस्वी ने कहा- जब विपक्ष को सम्मान नहीं मिलेगा और मुद्दे उठाने नहीं देंगे तो लोकतंत्र कैसे बचेगा?

7/26/2021 2:52:05 PM

 

पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जब विधायकों, विपक्ष को सम्मान नहीं मिलेगा और मुद्दे उठाने नहीं देंगे तो लोकतंत्र कैसे बचेगा? सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि बिहार में कानून का राज नहीं, बल्कि पुलिस का राज है। हमने स्पीकर से कल 2 प्रस्ताव लाने की अनुमति मांगी है और वह मान गए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि हम कल सदन में 2 प्रस्ताव रखेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि आज सदन में आपको प्रस्ताव रखने का मौका नहीं मिला, आपको कल सदन में प्रस्ताव रखने का मौका मिलेगा। ऐसे दिन आ गए कि विपक्ष के नेता को सदन में प्रस्ताव रखने का भी मौका नहीं मिल रहा।

बता दें कि बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन सोमवार को विपक्षी राजद के विधायक हेलमेट पहनकर और काला मास्क लगाकर सदन पहुंचे। दरअसल करीब 4 महीने पहले सदन में हुई हिंसा को लेकर नीतीश सरकार पर दबाव बनाने के लिए राजद की ओर से यह सांकेतिक विरोध किया गया है।

Content Writer

Nitika