डिप्टी CM बोले- कोरोना से निबटने के लिए सरकार की तत्परता के साथ सामूहिक प्रयास भी जरूरी

4/18/2021 12:12:39 PM

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की चुनौतियों से निबटने के लिए सरकार तत्परता से काम कर रही है लेकिन इसके लिए सामूहिक प्रयास और एकजुटता भी जरूरी है।

तारकिशोर प्रसाद ने शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित सर्वदलीय बैठक में कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर से बचाव के लिए राज्य सरकार तत्परता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की गंभीर चुनौती से निपटने के लिए हमें एकजुटता से काम करना होगा। लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिक दलों के सामूहिक प्रयासों के माध्यम से कठिनतम समस्याओं के भी हल निकाले जा सकते हैं।

उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप राज्यपाल की अध्यक्षता में अति महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया है, जो काफी सार्थक रही है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव मिले हैं, जिसपर गंभीरता से विचार कर सरकार निर्णय लेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static