गौरवशाली अतीत की नींव पर आत्मनिर्भर बिहार बनाने का संकल्प होगा पूरा: तारकिशोर प्रसाद

3/31/2021 11:15:49 AM

 

 

कटिहारः बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार गौरवशाली अतीत की नींव पर आत्मनिर्भर बिहार बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में तत्परता के साथ काम कर रही है।

तारकिशोर प्रसाद ने डंडखोरा प्रखंड में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर बिहार बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार ने बजट में प्रावधान सुनिश्चित किए हैं। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बावजूद बजट के आकार को बढ़ाकर रखा गया है। युवाओं के लिए 20 लाख से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से योजनाओं पर काम चल रहा है। उद्यमिता और कौशल विकास के लिए अलग से विभाग का गठन किया गया है।

वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि उद्यमिता के विकास के लिए 10 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है, जिसमें 5 लाख रुपए अनुदान स्वरूप एवं 5 लाख रुपए ऋण के रूप में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। महिला उद्यमियों के लिए 5 लाख रुपए अनुदान के साथ 5 लाख रुपए ब्याजमुक्त ऋण की व्यवस्था की गई है।

Content Writer

Nitika