तारकिशोर प्रसाद ने कहा- ''बेटी बचाओ आंदोलन'' की सफलता में सामाजिक संगठनों की बड़ी भूमिका

3/21/2021 11:16:08 AM

 

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बेटी बचाओ आंदोलन की सफलता में सामाजिक संगठनों की बड़ी भूमिका है।

तारकिशोर प्रसाद ने ‘भूमिका बिहार' की ओर से ‘बेटी बचाओ आंदोलन' के तहत राज्य स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि बेटी बचाओ आंदोलन की सफलता में सामाजिक संगठनों की बड़ी भूमिका है। सरकार कानून बना सकती है लेकिन उसके क्रियान्वयन के लिए बेटी बचाओ आंदोलन जैसे जनसरोकार के मुद्दे के प्रति सरकार के प्रयासों के साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बहुत जरूरी है। इसमें सामाजिक संगठनों की बड़ी भूमिका है।

वहीं उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज और सरकार के सहयोग से हम इस अभियान में सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने भूमिका बिहार संगठन द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्यों प्रति संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि तस्करी की शिकार सैकड़ों बच्चियों की शिक्षा एवं पुनर्वासन की दिशा में संगठन ने अच्छा काम किया है। उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि ऐसे अन्य संगठनों को भी आगे आकर इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की आवश्यकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static