डिप्टी CM बोले- सरकार की योजनाओं से बदलेगी मत्स्यजीवी समाज के लोगों की दशा और दिशा

3/13/2021 11:07:46 AM

कटिहारः बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार की योजनाओं से मत्स्यजीवी समाज के लोगों की दशा और दिशा बदलेगी।

तारकिशोर प्रसाद ने शुक्रवार को कटिहार समाहरणालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मत्स्य विकास योजना के तहत 14 पात्र लाभुकों एवं प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत 16 पात्र लाभुकों सहित कुल 30 लाभार्थियों के बीच अनुदानित वाहन का वितरण करने के बाद कहा कि केंद्र एवं बिहार सरकार मत्स्यपालकों एवं मछुआ समुदाय के लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित कर रही है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मछली के उत्पादन एवं विपणन में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से अनुदानित दर पर वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि उन्हें अपने पोखर, तालाबों से विपणन के लिए मछली को बाजार तक ले जाने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि मछली पालन के लिए लोगों को राज्य के अंदर एवं बाहर भेज कर तकनीकी प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, जिससे राज्य मछली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static