पिछले 12 माह में बिहार को प्राप्त हुए 38,906 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्तावः उद्योग मंत्री

2/11/2022 10:08:29 AM

पटनाः बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को कहा कि राज्य को पिछले 12 माह में 38,906 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

मंत्री ने कहा कि राज्य में और निवेश आकर्षित करने के लिए उद्योगपतियों के ‘‘बातचीत'' चल रही है। हुसैन ने पिछले एक वर्ष के अपने मंत्रालय का रिपोर्ट कार्ड जारी करने के बाद कहा, ‘‘बिहार औद्योगीकरण की ओर बढ़ रहा है। चार इथेनॉल उत्पादन इकाइयां उत्पादन शुरू करने के लिए तैयार हैं और राज्य में करीब 87 नई औद्योगिक इकाइयां शुरू होने वाली हैं।''

Content Writer

Ramanjot