नीतीश ने स्वाधीनता दिवस पर केवल एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं: सुशील मोदी

Friday, Aug 18, 2023-08:29 AM (IST)

 

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने 1.5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के मुख्यमंत्री के दावे को चुनौती देते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार ने एक व्यक्ति को भी सरकारी नौकरी नहीं दी और स्वाधीनता दिवस पर केवल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की उपलब्धियां ही गिनाईं।

सुशील मोदी ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि पहली कैबिनेट में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का महागठबंधन का वादा झूठा साबित हुआ। नीतीश सरकार ने पिछले एक साल में एक व्यक्ति को भी सरकारी नौकरी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस समारोह पर पारम्परिक संबोधन में मुख्यमंत्री ने चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने पर भी कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की। सिर्फ आश्वासन दिया गया कि अब बीपीएससी की परीक्षा के बाद उनके बारे में फैसला लिया जाएगा।

वहीं भाजपा सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार ने वही उपलब्धियां गिनाईं, जो एनडीए सरकार के समय की हैं। लालू प्रसाद यादव से डील और महागठबंधन सरकार बनने के बाद एक साल की अवधि में ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसे वे उपलब्धि बता सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिन नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे, उनके लिए विज्ञापन निकलने से लेकर ज्वाइनिंग तक की प्रक्रिया एनडीए सरकार पूरी कर चुकी थी। केवल श्रेय लेने के लिए दोबारा नियुक्ति पत्र बांटे गए।

मोदी ने कहा कि स्वाधीनता दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए था कि राज्य में बालू-शराब माफिया, बैंक लुटेरों, पेशेवर अपराधियों और पशु-तस्करों का दुस्साहस इतना क्यों बढ़ा कि वे पुलिस पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का भाषण शिक्षक अभ्यर्थियों, युवाओं, गरीबों, व्यापारियों और आम लोगों के लिए पूरी तरह निराशाजनक था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static