CBI पूछताछ से बचने का बहाना न बनाएं तेजस्वी, जांच में करें सहयोग: सुशील मोदी

3/17/2023 8:39:28 AM

 

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन का घोटाला करने के मामले में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की पूछताछ से बचने का बहाना न बनाएं बल्कि जांच में सहयोग करें।

सुशील मोदी ने बयान जारी कर कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव रेलवे में नौकरी के लिए जमीन लेने के मामले में अब पूछताछ, ट्रायल और सजा से बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि सीबीआई के समन पर उपस्थित न होना, फिर पत्नी की तबीयत का हवाला देना, समन के खिलाफ कोर्ट जाना और फिर विधानसभा की कार्यवाही में उपस्थिति को पूछताछ से बचने का बहाना कब तक बनाया जा सकता है। आखिर बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी।

भाजपा नेता ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष ललन सिंह इस मामले में इतने पुख्ता सबूत सीबीआई तक पहुंचा चुके हैं कि लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत सभी प्रमुख आरोपियों के अपराध प्रमाणित होंगे और उन्हें सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सीबीआई जानना चाहती है कि तेजस्वी यादव दिल्ली की फ्रेंड्स कालोनी में डेढ़ सौ करोड़ के चार मंजिला मकान (डी-1088) के मालिक कैसे बन गए।

मोदी ने कहा कि वर्ष 2006 में हजारी राय के दो भतीजों (दिलचंद कुमार, प्रेमचंद कुमार) को जबलपुर और कोलकाता में रेलवे की ग्रुप-डी की नौकरी मिली। हजारी राय से एक जमीन 21 फरवरी 2007 को एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम लिखवा ली गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली की फ्रेंड्स कालोनी वाले मकान का स्वामित्व इसी एके इन्फोसिस्टम्स के पास था। बाद में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव इस कंपनी के मालिक बन गए। भाजपा सांसद ने कहा कि सीबीआई इस तरह के मामलों में यदि सच जानना चाहती है, तो तेजस्वी यादव की भलाई पूछताछ से भागने में नहीं, बल्कि सहयोग करने में है।
 

Content Writer

Nitika