सुरेंद्र यादव को मंत्री पद से बर्खास्त करें नीतीश, देशद्रोह का दर्ज हो मुकदमा: सुशील मोदी

2/25/2023 10:13:24 AM

 

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सेना और अग्निवीरों पर अमर्यादित बयान देने वाले मंत्री सुरेंद्र यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है।

सुशील मोदी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के सुरेंद्र यादव पर हत्या-अपहरण जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। ऐसे व्यक्ति को अग्निवीरों का मनोबल तोड़ने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती योजना के प्रति देशभक्त युवाओं ने देश भर में जो उत्साह दिखाया, उससे विपक्ष की छाती फट रही है। 

भाजपा सांसद ने कहा कि जिन लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगे और अग्निवीर योजना पर भ्रम फैलाकर बिहार में रेलवे की करोड़ों रुपए की सम्पत्ति नष्ट करवाई, वे अब भी बाज नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र यादव ने कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन की हार पर इस्तीफा दे देने की बात कही थी लेकिन हार के बाद वे अपने बयान से मुकर गए।
 

Content Writer

Nitika