ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा- मनरेगा के बकाए का जल्द होगा भुगतान

12/1/2021 5:41:34 PM

 

पटनाः बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मजदूरों की बकाया राशि का भुगतान जल्द ही कर दिया जाएगा।

श्रवण कुमार ने विधानसभा में बुधवार को राजद के भाई वीरेंद्र के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में कहा कि बकाया राशि के भुगतान के लिए केंद्र सरकार को 3 बार पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि विधानमंडल का चालू सत्र समाप्त होने के तुरंत बाद वह दिल्ली जाएंगे और केंद्रीय मंत्री तथा अधिकारियों से मिलकर मजदूरों की बकाया राशि का जल्द भुगतान करवाएंगे।

वहीं राजद के भाई वीरेंद्र ने कहा कि मनरेगा के तहत बिहार के मजदूरों का 260 करोड़ रुपया बकाया है। सरकार बकाया राशि के भुगतान के प्रति गंभीर नहीं है। उनके पत्र लिखने के बाद राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा है। राज्य सरकार यदि सजग रहती तो पहले ही गरीबों को बकाए राशि का भुगतान मिल गया होता।
 

Content Writer

Nitika