RJD नेता शिवानंद बोले- BJP नेताओं को उठने नहीं दे रहे थे सुशील मोदी, इसलिए पार्टी ने काटा पत्ता

11/17/2020 11:54:23 AM

 

पटनाः बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार में सुशील मोदी को जगह नहीं मिलने पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी की भूमिका भाजपा में कम और नीतीश कुमार के सहयोगी की अधिक हो गई थी। मुझे लगता है कि इसी कारण से भाजपा ने इस बार उनका पत्ता काट दिया।

राजद नेता ने कहा कि सुशील मोदी अन्य भाजपा नेताओं को उठने नहीं दे रहे थे। वह रोजाना सभी विषयों पर बोलते थे और अखबार/टीवी में छपने के बिना नहीं रह सकते थे। साथ ही शिवानंद तिवारी ने कहा कि मेरी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है, वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं। लेकिन उनका व्यक्तित्व गहराई की कमी को दर्शाता था। मुझे लगता है कि यही कारण है कि भाजपा नेतृत्व ने सुशील मोदी को इस बार राज्य मंत्रिमंडल में पद नहीं दिया।

बता दें कि सुशील कुमार मोदी की जगह तारकिशोर प्रसाद को भाजपा ने विधानमंडल दल का नेता बनाया है, जबकि रेनू देवी को उपनेता बनाया गया है। बिहार की राजनीति में पहली बार 2-2 उपमुख्यमंत्री होने जा रहे हैं।
 

Nitika