"देश के नाम पर नहीं रखना चाहिए था विपक्षी गठबंधन का नाम, अगर वे हारे तो क्या बोलेंगे ''INDIA'' हार गया"

Wednesday, Jul 19, 2023-02:36 PM (IST)

 

नई दिल्ली/पटनाः विपक्ष के 26 दलों ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी चुनावी बिसात बिछाने का आगाज करते हुए ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)' नाम से नए गठबंधन की घोषणा की। इस पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष सुमन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

संतोष सुमन ने कहा कि विपक्षी दलों को इस देश के नाम पर गठबंधन का नाम नहीं रखना चाहिए था अगर कल वे हार जाते हैं तो क्या बोलेंगे कि I.N.D.I.A हार गया। मुझे पता चला कि नीतीश कुमार इस नाम को लेकर नाराज हुए हैं। उनकी नाराजगी जायज है। वहीं सीएम पर तंज कसते हुए हम पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार को लगा कि मैं प्रधानमंत्री बन जाऊंगा, लेकिन उनका सपना कल टूट गया। अब वे बैकफुट पर आ गए हैं।

बता दें कि बेंगलुरु के एक पांच सितारा होटल में दो दिवसीय बैठक में विपक्षी दलों ने गठबंधन का नाम ‘इंडिया' तय करने के साथ ही यह भी फैसला किया कि इसका (गठबंधन का) एक संयोजक होगा और 11 सदस्यीय समन्वय समिति होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

static