मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- बिहार में 3 हजार नए पंचायत सरकार भवन का होगा निर्माण

6/15/2022 3:51:57 PM

 

भागलपुरः बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य में 3 हजार नए पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में अभी-तक 3200 पंचायत सरकार भवन के निर्माण की स्वीकृति मिली है, जिसमें से 2 हजार दो सौ पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। एक हजार भवनों का काम पाइप लाइन में है। चरणवार राज्य के सभी 8067 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवाया जाएगा।

वहीं मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं द्वारा विगत 5 वर्षों में गांवों के विकास में 25 हजार करोड़ खर्च किए हैं। गली-नाली पक्कीकरण योजना में गांवों की गलियों में पक्का रास्ता बनाया गया। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश के कारण एक भी टोला और बसावट पक्की सड़क से वंचित नहीं रहेगा। इसे सुनिश्चित करने को लेकर राज्य के सभी जिलों में सर्वेक्षण करवाया गया है और इसकी रिपोर्ट आते ही छूट गए जगहों पर निर्माण करवाया जाएगा।

Content Writer

Nitika