बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के 74 प्रतिशत आवास का निर्माण पूर्णः ग्रामीण विकास मंत्री

7/30/2020 4:46:13 PM

पटनाः कोरोना संकट और बाढ़ की विभीषिका झेल रहे बिहार में जारी निर्माण कार्य की बदौलत राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-ग्रामीण) के वित्त वर्ष 2016-18 के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ते हुए 74 प्रतिशत आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पीएमएवाई (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा के बाद बताया कि योजना का आरंभ वित्त वर्ष 2016-17 में किया गया था। वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के लिए समेकित रूप से 1176617 आवासों के निर्माण का लक्ष्य राज्य को मिला था, जिसके विरुद्ध लगभग 98 प्रतिशत लाभुको की जियो टैंगिंग के बाद स्वीकृति की कार्रवाई पूर्व में की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 1177770 लाभुकों का निबंधन किया गया तथा पात्रता की जांच के बाद 1167832 लाभुकों की जियो टैंगिंग भी की गई, जिसमें से अब तक 1128782 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि प्रदान की गई, जो कुल का लगभग 96 प्रतिशत है।

मंत्री ने बताया कि द्वितीय किस्त की राशि 991875 तथा तृतीय किस्त की राशि 855518 लाभुकों के खाते में अन्तरित की गई जबकि 866789 परिवारों ने अपना मकान बना लिया है। शेष लाभुकों द्वारा मकान निर्माण कराए जाने के लिए ग्रामीण आवास सहायकों एवं पर्यवेक्षकों को इलाके में बने रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 74 प्रतिशत आवास पूर्ण है। शत प्रतिषत उपलब्धि प्राप्त कराना सरकार की प्राथमिकता है।

Edited By

Ramanjot