लालू के चुनाव प्रसार में हिस्सा नहीं लेने के सवाल पर बोली बेटी रोहिणी- लालू जी जब निकलेंगे तब सबका...

4/15/2024 2:38:53 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): एनडीए द्वारा लालू प्रसाद यादव के चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लिए जाने को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पर लालू यादव की सबसे छोटी बेटी और सारण लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने कहा कि पापा की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए वह चुनाव प्रचार में नहीं जा रहे।

रोहिणी आचार्य ने कहा कि पहले वह उनके बच्चों और बिहार की जनता से तो निपट ले। उनको मौका चाहिए बोलने के लिए, लालू जी के नाम से ही लोग थर-थर कांप रहे हैं और लालू जी जब निकलेंगे तब सबका मीटिया मेट हो जाएगा।

इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती हैः रोहिणी आचार्य
वहीं जनता के मूड पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है। इन लोगों ने इतना झांसा दिया है कि अब जनता ऊब चुकी है और इन लोगों को पहचान चुकी है। चाहे 2 करोड़ लोगों को रोजगार की बात की जाए, बिहार को स्पेशल पैकेज की बात, महंगाई आज सातवें आसमान पर है।‌ 15-15 लाख रुपए हर एक नागरिक के अकाउंट में देने की बात, आज सब लोग इंतजार कर रहे हैं कि यह लोग कब देंगे।

Content Writer

Nitika