बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर बोलीं राबड़ी- सदन में होता रहा महिला विधायकों का चीरहरण

3/24/2021 5:05:48 PM

 

पटनाः पुलिस को विशेष शक्ति देने के प्रावधान वाले एक विधेयक को लेकर बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर राजद नेता लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राबड़ी देवी ने कहा कि विधानसभा में महिला विधायकों का चीरहरण होता रहा।
PunjabKesari
संघ की गोद में खेलने वाला नीतीश संघ का प्यादा और छोटा रिचार्जः लालू
राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा कि विधानसभा में महिला विधायकों का चीरहरण होता रहा। सरेआम उनकी साड़ी को खोला गया, ब्लाउज़ के अंदर हाथ डालकर खींचा गया, अवर्णीय तरीक़े से बदसलूकी की गयी और नंगई की पराकाष्ठा पार कर चुके नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बन कर देखते रहे। सत्ता आनी-जानी है लेकिन इतिहास तुम्हें कभी क्षमा नहीं करेगा।
PunjabKesari
वहीं लालू यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संघ की गोद में खेलने वाला नीतीश संघ का प्यादा और छोटा रिचार्ज है। राजद नेता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि लोहिया जयंती के दिन कुकर्मी आदमी कुकर्म नहीं करेगा तो कुकर्मी कैसे कहलाएगा? इसे शर्म आनी चाहिए सदन के अंदर निर्वाचित माननीय सदस्यों को पिटवा रहा है? अगर पुलिस सदन के अंदर विधायकों को पीट सकती है तो उनके घर जाकर क्या करेगी?#नीतीशकुमार_शर्म_करो
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static