NITI आयोग की रिपोर्ट पर CM नीतीश ने कहा- 2005 के बाद से हम बिहार के विकास के लिए कर रहे काम

12/13/2021 3:29:10 PM

 

पटनाः नीति आयोग की रिपोर्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का सबसे पीछे होने का कारण बिहार का क्षेत्रफल देश के अन्य राज्यों में 12वें नंबर पर है और आबादी में पूरे देश में तीसरे नंबर पर है। कुछ दिन में ये दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। सबसे पीछे हैं इसलिए हमने एक रिपोर्ट भेजी है ताकि और विकास हो सके।  

नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के बाद से हम बिहार के विकास के लिए बहुत काम कर रहे हैं। 2004-05 में बजट 23,875 करोड़ था और 2021-22 में राज्य सरकार का बजट 2,18,000 करोड़ का है। 2004-05 में प्रति व्यक्ति आय 7,914 रुपए और 2019-20 तक ये बढ़कर प्रति व्यक्ति आय 50,735 रु. हो गया है। 

बता दें कि नीतीश सरकार ने एक बार फिर नीति आयोग को पत्र लिखकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है। उनके द्वारा यह मांग पिछले 10-12 सालों से की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static