पूर्ण शराबबंदी को पूरी तरह सफल बनाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा: नीतीश

11/20/2021 11:53:57 AM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने और अपराध के खिलाफ जैसी कार्रवाई होती है। उसी तरह शराबबंदी मामले में भी पूरी सक्रियता के साथ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए फिर से व्यापक अभियान चलाया जाएगा।

नीतीश कुमार ने नई दिल्ली से लौटने के बाद हवाईअड्डे पर पूर्ण शराबबंदी को लेकर पूछे गए पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, 'कुछ लोग मेरे इस फैसले के खिलाफ हैं और धंधेबाज चाहते हैं कि शराबबंदी कानून विफल हो जाए। हम तो प्रारंभ से ही कहते रहे हैं कि हर आदमी एक विचार का होगा, यह संभव नहीं है। हम लोग यह मानकर चलते हैं कि कुछ लोग मेरे खिलाफ रहेंगे।' उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर 7 घंटे तक बैठक कर एक-एक चीजों पर चर्चा की गई है। हम लोगों ने शुरुआती दौर में इसके लिए नियम कानून बनाए हैं। इसके अलावा लगातार अभियान भी चलाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अलग-अलग समय पर 9 बार इसकी समीक्षा भी की है और जितनी बातें कही गईं, उन सब चीजों पर चर्चा की गई।
 

Content Writer

Nitika