बिहार में अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति का आंकलन कर जिलाधिकारी 3 दिन में दें रिपोर्टः नीतीश

10/6/2021 11:52:30 AM

 

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को अधिक वर्षापात के कारण हुई फसल की क्षति का आंकलन कर 3 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
PunjabKesari
नीतीश कुमार ने मंगलवार को अतिवृष्टि के कारण उपजी बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण कर लौटने के बाद यहां एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में आपदा प्रबंधन विभाग तथा जल संसाधन विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान 11 जिला नवादा, नालंदा, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज एवं छपरा के जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

वहीं मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि 3 दिनों के अंदर वे पहले की फसल क्षति के आंकलन के साथ-साथ हाल के दिनों में अधिक वर्षापात के कारण हुई फसल क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में फसल की क्षति का आंकलन करने के साथ-साथ जहां अत्यधिक जलजमाव के कारण बुआई नहीं हो सकी है, उसका भी ठीक से आंकलन किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static