बिहार में 15 साल में खोले गए 38 इंजीनियरिंग कॉलेज और 31 पॉलिटेक्निक संस्थानः CM नीतीश

6/10/2021 8:56:45 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च तकनीकी शिक्षा में विकास के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 15 साल में 38 अभियंत्रण महाविद्यालयों तथा 31 पॉलिटेक्निक संस्थानों की स्थापना की गई और यह काम आगे भी जारी रहेगा।

नीतीश कुमार ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि सन् 1954 से 2005 तक राज्य में कुल 3 अभियंत्रण महाविद्यालय और 13 सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान थे, जिनकी प्रवेश क्षमता क्रमश: लगभग 800 एवं 3840 थी। देश के पुराने अभियंत्रण महाविद्यालयों में से एक बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पटना को केन्द्र में रहते हुए वर्ष 2004 में एनआईटी (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में परिवर्तित कराया।

मुख्यमंत्री ने आगे ट्वीट कर कहा कि पिछले 15 साल में 38 अभियंत्रण महाविद्यालयों तथा 31 पॉलिटेक्निक संस्थानों की स्थापना की गई है, जिनकी प्रवेश क्षमता क्रमश: 9975 और 11,332 है। उन्होंने कहा कि अब राज्य के प्रत्येक जिले में कम से कम एक अभियंत्रण संस्थान स्थापित है। उच्च तकनीकी शिक्षा में विकास का प्रयास जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static